उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सैन्यकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित, 24 लोगों को किया क्‍वारंटाइन

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सातवां मामला सैन्यकर्मी से जुड़ा होने के चलते लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बटालियन के जवानों, डॉक्टर और स्टाफ कोक्‍वारंटाइन करने के लिए कहा है.

corona isolation ward
सैन्यकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित

By

Published : Mar 30, 2020, 3:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते राज्य को लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण का सातवां मामला आने के बाद लोग काफी में डरे हुए है. खास बात ये है कि सातवां मरीज सेना का जवान है. जिसके चलते बटालियन और स्वास्थ्य चेकअप करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को भी क्‍वारंटाइन किया गया है.

सैन्यकर्मी पाया गया कोरोना संक्रमित.

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सातवां मामला सैन्यकर्मी से जुड़ा होने के चलते लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बटालियन के जवानों, डॉक्टर और स्टाफ को क्‍वारंटाइन करने के लिए कहा है. इस दौरान जो सैन्यकर्मी के संपर्क में रहे लोगों को भी क्वारनटाइन के लिए कहा गया है.

पढ़ें:IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता

बता दें कि सैन्यकर्मी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वह 10 मार्च को कोही राजस्थान से छुट्टी के बाद देहरादून लौटा था. इसके बाद चकराता स्थित अपनी पोस्टिंग में सहकर्मी गया. इसके बाद 24 मार्च को सैन्यकर्मी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. 26 मार्च को मिलिट्री हॉस्पिटल में सैन्यकर्मी को भर्ती किया गया. जहां 27 मार्च को सैंपल भेजा गए और 29 मार्च को मिली रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. फिलहाल सैन्यकर्मी के संपर्क में आने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details