देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते राज्य को लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण का सातवां मामला आने के बाद लोग काफी में डरे हुए है. खास बात ये है कि सातवां मरीज सेना का जवान है. जिसके चलते बटालियन और स्वास्थ्य चेकअप करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को भी क्वारंटाइन किया गया है.
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सातवां मामला सैन्यकर्मी से जुड़ा होने के चलते लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी बटालियन के जवानों, डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन करने के लिए कहा है. इस दौरान जो सैन्यकर्मी के संपर्क में रहे लोगों को भी क्वारनटाइन के लिए कहा गया है.