उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून रेलवे स्टेशन ने कारोबारियों के लिए बनाया विशेष पोर्टल, मिल सकेंगी जानकारी - Dehradun railway station latest news

देहरादून के रेलवे स्टेशन पर कारोबारियों की सुविधा के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया है. इसके माध्यम से वे दूसरे शहरों में तमाम ट्रांसपोर्टर और वेयर हाउस के बारे में अहम जानकारियां ले सकेंगे.

portal-created-by-dehradun-railway-station-for-businessmen
दून रेलवे स्टेशन ने कारोबारियों के लिए बनाया विशेष पोर्टल

By

Published : Sep 28, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून:शहर के जो कारोबारियों के रेलवे के माध्यम से अपना सामान दूसरे शहरों में भेजते हैं उनके अब दून रेलवे स्टेशन सहूलियत देने जा रहा है. ऐसे कारोबारियों के लिए स्मार्ट नाम का विशेष पोर्टल तैयार किया गया है. कारोबारी इस पोर्टल के जरिये दूसरे शहरों में तमाम ट्रांसपोर्टर और वेयर हाउस के बारे में अहम जानकारियां ले सकेंगे. जानकारी मिलने के बाद कारोबारियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अक्सर देखने में आता था कि कारोबारी जब रेलवे के माध्यम से दूसरे शहरों में सामान भेजा करते थे, तो दूसरे जगहों की ट्रांसपोर्ट और वेयर हाउस की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती थी. जिसके कारण कारोबारी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसे देखते हुए अब इस विशेष पोर्टल को तैयार किया गया है. इसके जरिए ये सभी जानकारियां कारोबारियों को आसानी से मिल जाएंगी.

पढ़ें-देहरादून: CR फाइल मामले ने पकड़ा तूल, मंत्रियों को मिला भाजपा अध्यक्ष का समर्थन

इस पोर्टल के जरिए कारोबारी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और नई दिल्ली सहित दूसरे शहरों में समान भेजने से पहले ही वहां के ट्रांसपोर्ट और वेयरहाउस के बारे में जानकारी ले सकेंगे.

पढ़ें-बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

रेलवे वाणिज्य अधीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि विशेष पोर्टल पर कारोबारियों को पहले अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. इसके लिए उन्हें पंजीकरण कराते समय एक परिचय पत्र देना होगा. जो कारोबारी स्मार्ट पोर्टल पर अपने बारे में पूरी जानकारी देंगे, वह कंप्यूटर के जरिए दूसरे शहरों में बड़े वेयरहाउस, ट्रक ट्रांसपोर्ट के बारे में जानकारियां हासिल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details