देहरादून: देश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. वहीं राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. बीते दिन देहरादून में दो कंटेनर नुमा ओपीडी मंगाए गए हैं, जिससे कोरोना महामारी से निपटा जाए. पहले ही दून मेडिकल कॉलेज को कोरोना अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. इन 2 कंटेनर नुमा ओपीडी में सामान्य बीमारी वाले लोगों का उपचार होना है.
गौर हो कि, लोग कोरोना महामारी के दौर में सामान्य बीमारी में भी इलाज करने के लिए हॉस्पिटल जाने से कतरा रहे हैं. इसलिए ये सुविधा मुहैया कराई गई है, अब फ्लू यानी सर्दी, खांसी और जुकाम-बुखार के मरीज कंटेनर नुमा ओपीडी में ही देखे जाएंगे. ओपीडी ई-कंटेनर को एक-दो दिन में इंस्टॉल करके फ्लू ओपीडी की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.
ओपीडी कंटेनर में होगा मरीजों का इलाज. ये भी पढ़ें:कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
इसके आलावा क्लाउड इनेबल्ड एचसी कंपनी इस तरह की सेवा विदेशों में देती रही है. लेकिन इस बार भारत में इस सेवा को शुरू किया जा रहा है. जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा. वहीं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एचपी कंपनी ने यह कंटेनर डोनेट किया है. जिन्हें दून मेडिकल कॉलेज पर खड़ा किया गया है. जहां इन ओपीडी कंटेनर की जरूरत पड़ेगी वहां इन्हें लगाया लगाया जाएगा.
वर्तमान में इन ओपीडी कंटेनर में फ्लू के मरीजों को ही देखा जाएगा और इनमें सामान्य व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि इन कंटेनरों का उपयोग कहां करना है.