विकासनगर: कालसी विकासखंड के कोटी कॉलोनी क्षेत्र के लोग लंबे समय से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं. हालांकि, ग्रामीणों की मांग को देखते हुए वहां चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है लेकिन चिकित्सालय का भवन जल विद्युत निगम से स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
आपको बता दें कि दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को लंबा सफर तय कर कर इलाज के लिए विकास नगर जाना पड़ता था. उनकी समस्याओं को देखते हुए इस अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती कर भवन स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने की बात कही गई. लेकिन, अभी तक जल विद्युत निगम से स्वास्थ्य विभाग को बिल्डिंग हस्तांतरित न हो पाने के कारण समस्या वैसी ही बनी हुई है.