उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में संपर्क मार्गों की हालत खस्ता, खुले चेंबर दे रहे हादसों को दावत - मसूरी बारह केजी रोड पर गड्ढे

मसूरी में संपर्क मार्गों की हालत खस्ता होने के चलते स्थानीय लोग परेशान है. मसूरी बारह केजी रोड पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जल्द ही सड़क ठीक न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Mussoorie Sampark Road
Mussoorie Sampark Road

By

Published : Nov 6, 2021, 9:36 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में संपर्क मार्गों के हाल बेहाल हैं. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. आलम ये है कि आए दिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है, जिसमें वाहन सवार लोग चोटिल भी हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें, मसरी के स्थानीय निवासी मसूरी-बारह केजी रोड का पेट्रोल पंप से माल रोड आने के लिए शॉर्टकट के रूप में प्रयोग करते हैं लेकिन मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोग परेशान हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में पेयजल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन के बाद सड़क की सही तरीके से मरम्मत नहीं की गई है. सड़क पर कई सीवरेज चेंबर भी क्षतिग्रस्त हैं, जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं, लेकिन न तो नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है कि और न ही संबंधित विभाग.

स्थानीय निवासी श्याम सिंह, ज्योति थापा, नीरज, आशु और कमलेश का कहना है कि इस मार्ग का एमपीजी कॉलेज के छात्र भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सड़क पर गड्ढो के कारण कई दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं. इस संबंध में कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

पढ़ें- हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, वन निगम डिपो को पहुंचाया नुकसान

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय सभासद भी क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं. लोगों ने सभासद से इस संबंध में कई बार वार्ता की है लेकिन न तो सभासद इस ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही अधिकारी. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़क पर क्षतिग्रस्त चेंबर और सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता तो इसको लेकर क्षेत्र की जनता पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details