देहरादून: छावनी क्षेत्र के अंतर्गत पॉलिथीन कचरा बैंक का आज उद्घाटन किया गया. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में कचरा बैंक की शुरुआत की. यह पहला बैंक है जो घरों और सड़कों से प्लास्टिक कचरे को साफ करेगा. साथ ही इसके जरिए लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा.
प्लास्टिक कचरा बैंक के जरिए प्लास्टिक कचरे के निस्तारण को लेकर नई शुरुआत की गई है. छावनी क्षेत्र में छावनी परिषद देहरादून की तरफ इसकी पहल की गई है. दरअसल प्लास्टिक कचरे की समस्या को देखते हुए छावनी परिषद ने प्लास्टिक कचरा बैंक को शुरू किया गया है. इस दौरान छावनी परिषद ने रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के बीच पॉलिथीन एंड ई-वेस्ट कलेक्शन कंपटीशन भी आयोजित करवाया गया. जिससे लोगों को प्लास्टिक कचरे को लेकर जागरूक किया जा सकेय इस दौरान कंपटीशन में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले संगठन को शहरी विकास मंत्री की तरफ से भी पुरस्कृत किया गया. उधर इसी तर्ज पर देहरादून प्रेमनगर में भी पॉलीथीन कचरा बैंक का संचालन शुरू किए जाने का फैसला किया गया है.
पढे़ं-PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की