उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत गैरसेंण में तैयार होगा पॉलिटेक्निक, यह है तैयारी

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पॉलिटेक्निक शुरू किया जाएगा, जिससे युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र से जोड़ने से जुड़े कोर्स कराए जाएंगे.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Dec 20, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:30 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत जल्द ही प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में पॉलिटेक्निक शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है, जिससे गैरसैंण और आसपास के इलाकों के छात्रों को अपने घर से दूर जाए बिना ही अपने घर के पास ही विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में आसानी के प्रशिक्षण मिल पायेगा.

'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत गैरसेंण में तैयार बनेगा पॉलिटेक्निक.

बता दें, प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पॉलिटेक्निक शुरू किया जाएगा. इस पॉलिटेक्निक के संचालन में यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम) भी अपना सहयोग प्रदान करेगा.

पढ़ें- किसान आंदोलन का 25वां दिन : नहीं कम हुए हौसले, विरोध प्रदर्शन जारी

उत्तराखंड कौशल विकास योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि गैरसैंण में शुरू होने जा रहे पॉलिटेक्निक में युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र से जोड़ने से जुड़े कोर्स कराए जाएंगे. इसमें डेयरी उद्योग, कृषि, बागवानी, टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी से जुड़े कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेस के माध्यम से निकट भविष्य में प्रदेश के युवा आसानी से नौकरी तलाश सकेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर खुद का कोई काम भी शुरू कर सकेंगे.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details