उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कचरा फैलाने पर भरना पड़ेगा चालान, जल्द कटेगा पॉल्यूशन टिकट - मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन

Pollution ticket will be imposed in Mussoorie मसूरी में रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था ने अंबेडकर चौक से पिक्चर पैलेस चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही ट्रेडर्स एसोसिएशन को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 10:48 PM IST

मसूरी: सामाजिक संस्था रॉबस्ट वर्ल्ड द्वारा अंबेडकर चौक से पिक्चर पैलेस चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें कई युवाओं के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही पिक्चर पैलेस चौक पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष को मसूरी में पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया.

चालान जैसी होगी पॉल्यूशन टिकट:रॉबर्ट संस्था के संस्थापक शुभ बिश्नोई ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं. इसी क्रम में रविवार को मसूरी में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन टिकट एक तरीके का चालान है, जो गंदगी और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले लोगों पर लगाया जाएगा.

मसूरी में रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था ने स्वच्छता अभियान चलाया

पुलिस से किया जाएगा विचार विमर्श: शुभ बिश्नोई ने बताया कि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से सभी व्यापारियों की दुकानों पर पॉल्यूशन टिकट बुक होगी. जिसके बाद एक व्यक्ति गंदगी या पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों से दंड के रूप में पैसा लेगा. इस अभियान को लेकर प्रशासन और पुलिस से विचार विमर्श कर पॉल्यूशन टिकट लोगों पर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में लोग स्वच्छता अभियान पर लग रहे पलीता, खुले में फेंका जा रहा कूड़ा

रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था ने की पहल:मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि रॉबस्ट वर्ल्ड संस्था द्वारा एक अच्छी पहल की गई है और मसूरी में पर्यावरण को प्रदूषित करने पर पॉल्यूशन टिकट लगाए जाने का प्रस्ताव अच्छा है. जिसको लेकर वह प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे. जिससे इसको मसूरी में नियमों के अनुसार लागू किया जा सके.

ये भी पढ़ें:गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में स्वच्छता अभियान, गंगा को स्वच्छ रखने की दिलाई गई शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details