देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना के कारण सभी वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, अगर बात करें देहरादून के प्रदूषण जांच केंद्रों की तो यहां भी कोरोना का असर साफ देखा जा रहा है. साथ ही आरटीओ और पुलिस महकमे की ओर से भी प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया गया है. जिससे आज शहर में संचालित हो रहे तमाम प्रदूषण जांच केंद्र आर्थिक नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं.
बता दें कि, साल 2019 में मोटर व्हीकल अधिनियम (motor vehicle act) में संशोधन के तहत संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय (RTO) और पुलिस महकमे की ओर से वाहन के प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट को लेकर खासी सख्ती दिखाई गई थी. लेकिन वर्तमान में स्थिति कुछ यह है कि बीते लंबे समय से संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और पुलिस महकमे की ओर से प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया गया है. जिसके परिणाम स्वरुप आज शहर में संचालित हो रहे तमाम प्रदूषण जांच केंद्र भारी आर्थिक नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं.
गौरतलब है कि, साल 2019 की शुरुआत तक राजधानी देहरादून में महज 20 प्रदूषण जांच केंद्र ही मौजूद थे. लेकिन अचानक ही मोटर व्हीकल अधिनियम में संशोधन के बाद जब प्रदूषण जान सर्टिफिकेट को लेकर आरटीओ कार्यालय और पुलिस महकमे की ओर से सख्ती बरती गई, तो लोगों में प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट बनाने की होड़ मच गई.
इस दौर में शहर में प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि जहां शहर में महज 20 प्रदूषण जांच केंद्र हुआ करते थे. वहीं अचानक की प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या बढ़कर 119 तक पहुंच गई. लेकिन इसके बाद मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के साथ ही प्रदेश भर में पूर्ण लॉकडाउन जारी कर दिया गया. जिसकी वजह से प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट को लेकर आरटीओ कार्यालय और पुलिस महकमे की की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान ठंडे बस्ते में चला गया.
इतने प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट हो चुके हैं जारी: साल 2019-20 में 3, 47,135 पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (pollution certificate), 2020-21 में 2, 27, 464 और 2021-22 में 28,698 (जुलाई 2021 तक) प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं.
ईटीवी भारत ने देहरादून मुख्य शहर में मौजूद कुछ प्रदूषण जांच केंद्रों का जायजा लिया तो पाया कि शहर के लगभग सभी प्रदूषण जांच केंद्रों में इन दिनों सन्नाटा सा पसरा हुआ है. प्रदूषण जांच केंद्र संचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी ओर से प्रदूषण जांच केंद्र का संचालन साल 2019 में शुरू किया गया था. इस दौरान प्रतिदिन उनके केंद्र में लगभग 50 वाहन प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट के लिए पहुंच रहे थे. लेकिन आज प्रतिदिन लगभग 10 से 15 वाहन ही पहुंच रहे हैं. जिससे सीधे तौर पर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. जबकि इस प्रदूषण जांच केंद्र को शुरू करने में उन्हें लगभग 5 लाख रुपए तक खर्च करने पड़े थे.
पढ़ें:कुंभ कोरोना फर्जीवाड़ा: SIT ने कोर्ट से लिया गैर जमानती वारंट, दोषियों पर कसेगा शिकंजा