देहरादून:अगर आप भी प्रदूषण जांच केंद्रों में लग रही भारी भीड़ की वजह से अब तक अपने वाहन की प्रदूषण जांच नही करा पाएं हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. राजधानी देहरादून में जल्द ही नए प्रदूषण जांच केंद्रों के साथ ही प्रदूषण जांच वैन का संचालन शुरू होने जा रहा है. यह वैन आपके घर आकर आपके वाहन की प्रदूषण जांच करेगी.
गौर हो कि मोटरयान एक्ट के तहत अब तक सिर्फ पेट्रोल पंप मालिकों और गैरेज स्वामियों को ही प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की अनुमति थी. लेकिन अब मोटरयान एक्ट 2019 में किए गए बदलाव के तहत कोई भी व्यक्ति विशेष प्रदूषण जांच केंद्र या प्रदूषण जांच वैन शुरू कर सकता है.