ऋषिकेश: नगर निगम सभागार में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तीर्थनगरी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए योजना बनाई जानी थी. लेकिन इस बैठक में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ही सोते हुए नजर आए. जिसके बाद मुख्य नगर आयुक्त ने जांच की बात कही है.
दरअसल, नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी पहुंचे थे. पॉल्यूशन को कंट्रोल करने को लेकर कई विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था. जिसमें परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. लेकिन इतनी महत्वपूर्ण बैठक में ऋषिकेश नगर निगम के कर अधीक्षक पॉल्यूशन पर कंट्रोल की बात सुनने के बजाय सोते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.