देहरादून:कोविड-19 से लड़ने के लिए तमाम लोग और संस्थाएं अपना योगदान दे रहे हैं. इस कड़ी में उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने राज्य सरकार के राहत फंड में राशि देकर अपना योगदान दिया है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी राशि देने वालों में शुमार हो गया है.
उत्तराखड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 करोड़ की राशि का चेक दिया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत के निर्देश पर प्रमुख सचिव आनंदवर्धन ने मुख्यमंत्री को ये चेक सौंपा. खास बात ये है कि ये अब तक कोविड 19 के लिए राहत के रूप में सबसे बड़ी राशि है. तमाम संस्थाएं कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपना आर्थिक रूप से भी योगदान दे रही हैं. निजी रूप से भी लोग सीएम राहत कोष में राशि जमा करवा रहे हैं. जबकि सरकारी विभाग और निगम भी धनराशि जमा करवा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने सबसे बड़ी राशि जमा करवाने वालों में अपना नाम शुमार किया है.