उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ

उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 67.58 फीसदी मतदान हरिद्वार में हुआ है.

polling percentage in uttarakhand
उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत

By

Published : Feb 14, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 9:52 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है. शाम पांच बजे तक 59.37 फीसदी मतदान हो चुका है. तो वही, उत्तरकाशी में 65 फीसदी सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जबकि देहरादून में 56.81 फीसदी मतदान हुआ है. तो वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा 67.58 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर 3 बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. उत्तरकाशी जनपद में सबसे ज्यादा 56.23 फीसदी मतदान हुआ है. तो वहीं चमोली जनपद में 48.11 फीसदी मतदान हुआ है. राजधानी देहरादून में तीन बते तक 45.56 फीसदी मतदान हुआ है.

अल्मोड़ा में दोपहर 1 बजे तक 30.37 फीसदी मतदान, बागेश्वर में 32.55 फीसदी मतदान, चमोली में 33.82 फीसदी मतदान, चंवापत में 34.66 फीसदी मतदान, देहरादून में 34.45 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 38.83 फीसदी मतदान, नैनीताल में 37.41 फीसदी मतदान, पौड़ी में 31.59 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 29.68 फीसदी मतदान, रुद्रप्रयाग में 34.82 फीसदी मतदान, टिहरी में 32.59 फीसदी मतदान, उधम सिंह नगर में 37.17 फीसदी मतदान और उत्तरकाशी में 40.12 फीसदी मतदान हुआ है.

राजधानी देहरादून में 11 बजे तक 19.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं, अल्मोड़ा 11 बजे तक कुल 15.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभाओं की बात करें तो धारचूला में 14.42 प्रतिशत, डीडीहाट में 17.59 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 15.89 प्रतिशत, गंगोलीहाट में 16.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

तो वहीं, अल्मोड़ा जनपद में द्वाराहाट में 4.08 प्रतिशत, सल्ट में 3.88 प्रतिशत, रानीखेत में 4.08 प्रतिशत, सोमेश्वर में 4.44 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 5.14 प्रतिशत और जागेश्वर में 4.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पढ़ें- Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, मैदान में 632 प्रत्याशी

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बार कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे. जिनमें कुल 42,38,890 पुरुष और 39,32,995 महिला के साथ 40 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 94471 सर्विस वोटर भी हैं. जबकि राज्य में कुल 11697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों के हवाले हैं. इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details