उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार - Voting for student union elections

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से लेकर हल्द्वानी से एमबीपीजी कॉलेज समेत प्रदेश 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुए. शाम तक मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 24, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 2:48 PM IST

हल्द्वानी/देहरादूनःउत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी. देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से लेकर हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की उत्साह नजर आया. हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए कॉलेज और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा आसपास के स्कूलों को बंद रखा गया है. साथ ही सड़कों पर आने जाने वाले वाहनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है.

कॉलेज में 11 हजार छात्र छात्राएं हैं. मतदान दोपहर 2 बजे चला. इसके बाद दोपहर 3 से मतगणना होगी. जहां देर शाम परिणाम घोषित होंगे. कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के 10 पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद में त्रिकोणीय मुकाबले से चुनाव दिलचस्प बन गया है. यहां एबीवीपी, एनएसयूआई व एबीवीपी से बागी के बीच कड़ा मुकाबला है.

अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद पर 3, सचिव पर 2 प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, संयुक्त सचिव पद के लिए दो, सांस्कृतिक सचिव के लिए 2, छात्रा उपाध्यक्ष निर्विरोध, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए 5 सहित 10 पदों के लिए 73 प्रत्याशी खड़े हैं. एबीवीपी ने कौशल बिरखानी को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि एनएसयूआई ने सूरज भट्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, एबीवीपी से बागी प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया दोनों ही प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. छात्रसंघ चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Student Union Elections: कोरोना अलर्ट के बीच उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग आज

उधर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौके पर तैनात है. नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, हल्दूचौड़ राजकीय महाविद्यालय में चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी को भी तैनात किया गया है. प्रत्याशियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि बिना अनुमति के जुलूस प्रदर्शन नहीं निकालेंगे.

DAV में मतदान जारीः देहरादून में सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है. महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कॉलेज प्रबंधन ने छात्र नेताओं के साथ वार्ता करके कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है. दोपहर भोजन अवकाश के बाद मतगणना आरंभ की जाएगी. उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

मसूरी के एमपीजी कॉलेज में मतदान जारी: मसूरी के एमपीजी कॉलेज में भी छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कॉलेज में कोरोना काल के बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र वोटरों में भारी उत्साह नजर आ रहा है.

वहीं, अलग-अलग पदों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान पर हैं. मसूरी में पूर्व में एनएसयूआई के अध्यक्ष ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के प्रत्याशी को 3 वोट से हराकर जीत हासिल की थी. वहीं विभिन्न पदों पर एनएसयूआई और एबीवीपी अपनी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. तीसरे विकल्प के रूप में जौनपुर ग्रुप द्वारा इस बार पूरे पैनल पर अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. वहीं मसूरी छात्र संगठन द्वारा महासचिव पद पर अपना प्रत्याशी उतारा गया है.

मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील पंवार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई हैं. लिंगदोह समिति की सिफारिशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं. उन्होने बताया कि कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने को लेकर उनके द्वारा पूर्व में ही छात्र नेताओं से वार्ता की गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

रामनगर में छात्रसंघ चुनावः रामनगर के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चली. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, तहसीलदार विपिन पंत, कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अलावा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे पूरी तरह निगरानी बनाए रखे. मतदान को लेकर महाविद्यालय में 7 बूथ बनाए गए. मतदान के बाद मतगणना की कार्रवाई की जाएगी. जिसके उपरांत विजय प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी:चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो के एल. तलवाड़ ने छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता छात्रसंघ प्रभारी डॉ जितेंद्र दिवाकर ने बताया अध्यक्ष अरविंद चौहान ,उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा, सह सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष कुमारी मनीषा राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल. तलवाड़ ने बताया महाविद्यालय चकराता में दूसरी बार छात्रों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी चुने गए हैं. छात्र संघ चुनाव प्रभारी जितेंद्र दिवाकर ने बताया सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा एपेक्स बॉडी महासंघ चुनाव में भाग लेने ऋषिकेश परिसर जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में तमाम छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस मौके पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा.

Last Updated : Dec 24, 2022, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details