मसूरी: गुरुवार यानी कल 17वीं लोकसभा के लिए मतदान होना है. मसूरी पुलिस-प्रशासन ने भयमुक्त मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली है. मसूरी थाना क्षेत्र में कुल 29 मतदान केंद्र और 36 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 7 मतदान केंद्र संवेदनशील और 4 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. इन मतदान केंद्रों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ें- BJP विधायक को गैंस एजेंसी का उद्घाटन करना पड़ा भारी, आचार संहिता उल्लंघन पर FIR दर्ज
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. मतदाता भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सकें, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स पैरामिलिट्री फोर्स और अर्ध सैनिक बल के जवान सभी बूथों पर तैनात किए गए हैं.
मसूरी कोतवाल से बात करते मसूरी संवाददाता वहीं, दिव्यांग जनों के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गई है. जिससे वह आसान तरीके से अपने मत का प्रयोग कर सकें. मसूरी कोतवाल ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि मतदान के समय अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का मुख्य उद्देश चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है.