उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना, मौत और सियासत, विपक्ष ने लगाया बदइंतजामी का आरोप - कांग्रेस ने सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से हुई मौत पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

Corona Virus
कोरोना, मौत और सियासत

By

Published : Aug 9, 2020, 5:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके साथ गी प्रदेश में अभी तक 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ विपक्ष कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत को लेकर सत्ता पक्ष पर सवाल खड़ा कर रहा है. वहीं, सरकार विपक्ष की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है.

विपक्ष ने लगाया बदइंतजामी का आरोप.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या जल्द 10 हजार हो जाएगी. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को राम भरोसे छोड़ दिया है. उसी तरह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जितने लोगों की मौत हुई है. उनके परिजनों से मिलने न तो मुख्यमंत्री और न ही कोई प्रतिनिधि गया. धस्माना ने बताया कि देश और प्रदेश संकट के बीच फंसे हैं. लेकिन सरकार आत्मनिर्भर का नारा देकर गायब हो गई है.

उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, आज मिले रिकॉर्ड 501 कोरोना मरीज, अब तक 117 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा (8 अगस्त)

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस कोरोना को लेकर सबसे अधिक गैर जिम्मेदार पार्टी है. कांग्रेस देश सहित उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई को बाधित करने की कोशिश कर रही है.

लिहाजा कांग्रेस के जो आरोप हैं, वे सिर्फ राजनीतिक है. यही नहीं, विपक्ष को कोरोना संबंधी गाइडलाइन की जानकारी नहीं है और उसके नेता नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही देवेंद्र भसीन ने बताया कि जब गाइडलाइन में किसी को भी कोरोना से मृतक के घर जाने की मनाही है और अंतिम संस्कार में कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. ऐसे में विपक्ष का इस तरह का बयान देना कांग्रेस की मानसिकता और मनोदशा को दर्शा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details