मसूरी: माल रोड पर विद्युत लाइन भूमिगत किए जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों इस योजना का श्रेय लेने की होड़ में एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं.
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मसूरी मालरोड पर विद्युत लाइन भूमिगत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2.36 लाख रुपये की योजना मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों के बाद स्वीकृत की गई थी. जिससे माल रोड पर बेतरतीब लटके बिजली के तारों को हटाकर खूबसूरत बनाया जा सके.
मोहन पेटवाल ने कहा कि मालरोड पर विद्युत तारों को भूमिगत किये जाने का श्रेय लेने के लिए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता झूठ बोल रहे हैं. अनुज गुप्ता ने मीडिया में बयान दिया कि पालिका द्वारा 1 करोड़ रूपए लगाकर मालरोड की विद्युत तारों को भूमिगत किया जा रहा है, जो तथ्यहीन है. जबकि उनके द्वारा मसूरी के विकास के लिए अपने 3 साल में कुछ भी नहीं किया गया है.