देहरादून:राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है. राजस्थान सरकार के फैसले से उत्तराखंड के हजारों कर्मचारियों में भी पुरानी पेंशन की उम्मीद जग गई है. जहां कर्मचारी और कांग्रेस राजस्थान सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी पुरानी पेंशन बहाली को एक चुनावी स्टंट करार दे रही है.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से बजट में बहाल की गई पुरानी पेंशन योजना का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. जिसका उत्तराखंड के कर्मचारियों ने स्वागत योग्य कदम बताया है. साथ ही कर्मचारियों की ओर से राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है.
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हित में यह फैसला लिया है. अब उत्तराखंड में भी जो भी सरकार बनेगी, उसे यह कदम उठाना होगा. सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार के साथ इस विषय पर खड़े होंगे.
ये भी पढ़ेंःपेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था
उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनी तो पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभःउत्तराखंड कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का यह कदम प्रेरणा देने वाला है और निश्चित तौर से उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस विषय को प्रमुखता से रखा है.