देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी दौरे पर रहे. सबसे पहले उन्होंने टिहरी झील का निरीक्षण किया आसपास हो रहे भूस्खलन का जायजा लिया. साथ ही टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद सीएम धामी ने संत समाज के सहयोग से उत्तराखंड को आध्यात्मिक और सांस्कृति राजधानी बनाए जाने की बात दोहराई.
उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात दूसरी बार उत्तराखंड दौरे पर आए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर चुके हैं. वहीं, आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने भी उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए वेबसाइट की लॉन्चिंग पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने निशाना साधा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को शाहीन बाग वाली और ताहिर अली वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किस आध्यात्मिक राजधानी की बात कर रही है, क्योंकि उत्तराखंड पहले से ही सनातन धर्म की राजधानी है.
बीजेपी का AAP पर हमला:शादाब शम्स ने कहा कि यह देवभूमि हमेशा से ही सनातन धर्म के मानने वालों की आध्यात्मिक राजधानी रही है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम ने उत्तराखंड को विश्व पटल पर लाने के लिए ऑल वेदर रोड की सौगात दी और अब पहाड़ में ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है. इसके साथ ही नए-नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाने की तैयारियां हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके नेता ही पार्टी को गंभीरता से नहीं लेते हैं.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
उधर, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाए जाने की घोषणा के बाद आप पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि जब कोई काम नहीं किए जाते हैं, तो धर्म की आड़ लेकर वोटों की उगाही करने का प्रयास किया जाता है. यही आम आदमी पार्टी भी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड पहले से ही आध्यात्मिक राजधानी रही है और यहां चारों ओर अध्यात्म ही अध्यात्म है.