देहरादून:विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड में 72 घंटे से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सिविल कोड (uniform civil code) वाले बयान के बाद प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. एक ओर जहां कांग्रेस ने सीएम धामी के बयान पर पलटवार किया है. तो वहीं, बीजेपी ने कहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का बयान बिल्कुल सही है.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी (Congress State General Secretary Mathura Dutt Joshi) ने कहा है कि बीजेपी को इस तरह के मुद्दे केवल चुनाव में ही याद आते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में पिछले 7 साल और प्रदेश में 5 साल से बीजेपी की सरकार है, बीजेपी को तब यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात याद नहीं आई. मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश में अब चुनावी माहौल है और देश में धार्मिक भावनाएं को लेकर राजनीति की जा रही है. ऐसे में भाजपा अपनी तुष्टिकरण की संकीर्ण राजनीति दिखा रही है.