बिजली के दाम बढ़ने की आशंकाओं के बीच राजनीति तेज देहरादून:प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ने की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है. साथ ही पार्टी दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली का उदाहरण देकर धामी सरकार को घेर रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता आप पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगा रही है. साथ ही राज्य में बिजली की किल्लत ना होने और जल्द ही केंद्र से मदद मिलने के बाद हालात सुधरने की बात भी कह रही है.
धामी सरकार पर बोला हमला: उत्तराखंड में बिजली के दाम बढ़ने की आशंकाओं के बीच आम आदमी पार्टी सत्ताधारी भाजपा की घेराबंदी में जुट गई है. दिल्ली और पंजाब का जिक्र करते हुए पार्टी नेताओं ने धामी सरकार पर जनता की जेब ढीली करने का आरोप भी लगाया है. बता दें कि आयोग जनसुनवाई के बाद इन दिनों बिजली के दामों में कितनी बढ़ोत्तरी की जाए इस पर जल्द अंतिम फैसला करने जा रहा है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग एक अप्रैल से बिजली की नई दरों को लेकर फैसला करने जा रहा है. इसके लिए जनसुनवाई से लेकर ऊर्जा निगम का पक्ष भी लिया जा चुका है और अब जल्द ही आयोग बढ़े हुए दामों को लेकर अंतिम फैसला लेगा. बता दें कि ऊर्जा निगम की तरफ से बिजली के दाम बढ़ाए जाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को दिया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड को आर्थिक ही नहीं बिजली संकट से उबारेगा ये फैसला, PM मोदी पर टिकी निगाहें
जनता पर बोझ डालने का आरोप: अब इन प्रस्ताव पर आयोग को अंतिम फैसला लेना है. खबर यह भी है कि आयोग की तरफ से बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी करना करीब-करीब तय है. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से विद्युत नियामक आयोग को 16% तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भेजा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग 10 से 12% तक की बढ़ोत्तरी कर सकता है. इन्हीं आशंकाओं के बीच आम आदमी पार्टी ने भी धामी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए सरकार की तरफ से जनता की जेब पर बोझ डालने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ट कहते हैं कि जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है और पंजाब भी उसी रास्ते पर चल रहा है.
भाजपा ने किया पलटवार:वहीं उत्तराखंड की सरकार लोगों को महंगी बिजली देने का काम कर रही है.बिजली पर यूं तो विपक्षी दल कांग्रेस भी हमलावर है.लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार का उदाहरण देकर धामी सरकार को असहाय करने की कोशिश कर रही है. हालांकि भाजपा नेताओं के पास फ्री बिजली को लेकर कोई जवाब नहीं है लेकिन आम आदमी पार्टी के सवालों पर पलटवार करते हुए भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी पर झूठे प्रचार करने का आरोप लगा रही है और राज्य में बिजली की किल्लत ना होने और जल्द ही केंद्र से मदद मिलने के बाद हालात सुधरने की बात भी कह रही है.