देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के दौरान हुई कांग्रेस (Congress) की क्रॉस वोटिंग का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्रॉस वोटिंग मामले में कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने एक विधायक को कांग्रेस के नेता ढूंढने में लगे हैं. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इस मामले को लेकर दिल्ली दरबार में जाएंगे.
उत्तराखंड में द्रौपदी मुर्मू को 51 जबकि यशवंत सिन्हा के पक्ष में 15 विधायकों ने मतदान किया है. जिससे क्रॉस वोटिंग की बात सामने आई है. इसके बाद हाईकमान इस बार मामले को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. सेंधमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधायकों को मन टटोलना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा इस मामले को लेकर दिल्ली दरबार में जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा. बीते दिन देहरादून में करण माहरा और यशपाल आर्य ने कहा कि क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण है और जिस भी विधायक ने ऐसा किया है, उसने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा था कि आलाकमान को रिपोर्ट दे दी गई है. मामले को गंभीर मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से एक कमेटी बनाकर मामले की जांच का अनुरोध किया था.
पढ़ें-President Election 2022: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर उत्तराखंड में जश्न, कांग्रेस ने भी दी बधाई
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चर्चाओं का दौर चल रहा है कि आखिर कौन है जिसने राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग की. करण माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के खिलाफ कांग्रेस जन 26 तारीख को गांधी पार्क में सत्याग्रह करने जा रहे हैं. उसके बाद वह दिल्ली जाकर शीर्ष नेतृत्व से मिलने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में यहां की वर्तमान परिस्थितियों, क्रॉस वोटिंग, संगठन को मजबूती जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा.
पीसीसी चीफ करण माहरा ने साफ किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की ओर से की गई क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पार्टी स्तर पर विधायकों पर नजर रखी जा रही है और आज नहीं तो कल इसका पता चल ही जाएगा कि किसने क्रॉस वोटिंग की. वहीं इस मामले को लेकर करण माहरा शीघ्र ही दिल्ली जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से वर्तमान में संगठन में चल रही परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान से फ्री हैंड की भी डिमांड करेंगे, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके.