देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म है. एक तरफ कांग्रेस राज्य सरकार के घोषणा को खोखला बताकर खुद गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने का दम भर रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूछा कि, जब राज्य में दो बार आपकी सरकार आई तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित क्यों नहीं किया.
उत्तराखंड में सबसे गर्म मुद्दा गैरसैंण राजधानी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. गैरसैंण के मुद्दे पर बीजेपी ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर जहां लोगों की वाहवाही लूटी है. वहीं कांग्रेस अब पूर्णकालीन राजधानी का राग अलाप रही है. मौके को भुना चुकी बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि राज्य में दो बार उनकी सरकार रही है. ऐसे में कांग्रेस ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित क्यों नहीं किया.