उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 'किशोर' पर 'आप' डाल रही डोरे! - Uttarakhand Political News

प्रदेश में चर्चाएं हैं कि 'आप' प्रदेश की दो मुख्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी कड़ी में सबसे पहले नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का आता है, जिनकी इन दिनों आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा तेज हैं.

aam-aadmi-party
कांग्रेस के 'किशोर' पर 'आप' डाल रही डोरे!

By

Published : Sep 19, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब लगभग सवा साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश के सियासी गलियारों में बयानों की बौछार के साथ ही दल-बदल की खबरें उड़ने लगी हैं. राज्य में हर दिन नये-नये सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. राज्य में थर्ड फ्रंट के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी भी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. चर्चा है कि आप प्रदेश की दो मुख्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी कड़ी में सबसे पहले नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का आता है, जिनकी इन दिनों आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा तेज है.

कांग्रेस के 'किशोर' पर 'आप' डाल रही डोरे!

चुनाव का समय आते ही आमतौर पर दलों में राजनीतिक उठापटक देखने को मिलती है. यही नहीं, टिकट को लेकर उम्मीद लगाए बैठे नेता जब निराश हो जाते हैं तो वह या तो निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं या फिर अन्य किसी दल में शामिल होकर दूसरे दल के लिए परेशानी खड़ी करते हैं. उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. यहां भी कुछ इसी तरह के हालत बनते बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय की करें तो उन्हें लेकर चर्चा है कि वे जल्द ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इस बात की पुष्टि होना बाकी है. मगर आम आदमी पार्टी के लिहाज से बात करें तो उनके लिए ये एक सुनहरा मौका है. प्रदेश में पार्टी के मजबूत करने और ग्रास रूट लेबल पर काम करने के लिहाज से अभी पार्टी कोशिशों में लगी है. ऐसे में अगर आप को दूसरी पार्टियों के अनुभवी नेता ज्वाइन करते हैं तो ये उनके लिए सोने पे सुहागा से कम नहीं होगा.

पढ़ें-देहरादून: री-स्टार्ट टूरिज्म और री-कनेक्ट को लेकर वर्चुअल प्रदर्शनी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि कुछ बड़े नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है, लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन-कौन और कब आम आदमी पार्टी में शामिल होगा.

पढ़ें-पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बताया कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में अपना कोई वर्चस्व नहीं है. ये ही वजह है कि आप अन्य दलों से कुछ नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी भाजपा नेताओं को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही है.

पढ़ें-जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि किशोर उपाध्याय कांग्रेस के बहुत सीनियर नेता हैं. उनका कांग्रेस के साथ बहुत पुराना संबंध है, लिहाजा जिसके रग रग में कांग्रेस है वह किसी भी पार्टी में नहीं जाएंगे. यही नहीं किशोर उपाध्याय कांग्रेस के समर्पित नेता हैं. उन्होंने बताया कि कुछ पार्टियों को कोई चेहरा नहीं मिल रहा है इसलिए वे बड़े नेताओं का नाम लेते रहते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details