देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का आज जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों हैं. लिहाजा कांग्रेस ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को लेकर कई कार्यक्रम तय किए थे लेकिन भारी बारिश के चलते सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र को पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है जिसके बाद से ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही बचा है. ऐसे मे राज्य सरकार, हर वह हथकंडा अपना रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा से सत्ता पर काबिज हो सके. इसी क्रम में भाजपा ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिसके तहत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नाम पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखा.
पढ़ें-चमोली: मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड और पालग नाले के पास बंद
मुख्यमंत्री के इस फैसले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास खुद की शख्सियत मौजूद नहीं है, यही कारण है कि वे स्व. तिवारी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कांग्रेस ने सीएम के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के पास आज अपनी शख्सियतें मौजूद नहीं हैं. ढूंढने से भी प्रदेश में कोई भाजपा का विकास पुरुष नहीं मिलता है. यही वजह है कि भाजपा आज कांग्रेस की शख्सियतों को और उत्तराखंड विकास के नए आयाम पर ले जाने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के नाम को भुनाने का प्रयास कर रही है.