उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जन्मदिन पर राजनीति, ND तिवारी का नाम बना सियासत का विषय

पूर्व सीएम स्व. एनडी तिवारी के नाम पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नाम रखा गया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

politics-has-started-on-renaming-pantnagar-industrial-area-after-nd-tiwari
ND तिवारी के नाम पर शुरू हुई सियासत

By

Published : Oct 18, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी का आज जयंती एवं पुण्यतिथि दोनों हैं. लिहाजा कांग्रेस ने पंडित नारायण दत्त तिवारी को लेकर कई कार्यक्रम तय किए थे लेकिन भारी बारिश के चलते सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पंतनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र को पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा की है जिसके बाद से ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का ही बचा है. ऐसे मे राज्य सरकार, हर वह हथकंडा अपना रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा से सत्ता पर काबिज हो सके. इसी क्रम में भाजपा ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. जिसके तहत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का नाम पंडित एनडी तिवारी के नाम पर रखा.

ND तिवारी के नाम पर शुरू हुई सियासत

पढ़ें-चमोली: मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड और पालग नाले के पास बंद

मुख्यमंत्री के इस फैसले पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास खुद की शख्सियत मौजूद नहीं है, यही कारण है कि वे स्व. तिवारी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कांग्रेस ने सीएम के फैसले पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के पास आज अपनी शख्सियतें मौजूद नहीं हैं. ढूंढने से भी प्रदेश में कोई भाजपा का विकास पुरुष नहीं मिलता है. यही वजह है कि भाजपा आज कांग्रेस की शख्सियतों को और उत्तराखंड विकास के नए आयाम पर ले जाने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के नाम को भुनाने का प्रयास कर रही है.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा अगर उत्तराखंड सरकार पंडित एनडी तिवारी से इतना प्रेरित है तो अभी तक इसकी घोषणा क्यों नहीं की गई? ऐसे में मुख्यमंत्री की यह घोषणा चुनाव से प्रेरित ज्यादा लग रही है. साथ ही जोशी ने कहा सरकार को चाहिए कि एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएं और उस क्षेत्र का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखें, लेकिन किसी औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदल देने से कुछ नहीं होगा. जबकि इन 5 सालों के भीतर भाजपा सरकार ने राज्य के भीतर कोई भी विकास कार्य नहीं किये.

पढ़ें-जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य दुष्प्रचार फैलाना है: येचुरी

वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के इस बयान को दलगत राजनीति का एक हिस्सा बताया. भाजपा नेता शादाब शम्स ने कहा पंडित नारायण दत्त तिवारी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से नव सृजित उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की नींव रखी. मुख्यमंत्री धामी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर, पंडित नारायण दत्त तिवारी को सम्मान देने का काम किया है जो कि कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है.

पढ़ें-देहरादून में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', घर से निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक रूट

शादाब शम्स ने कहा कांग्रेस की जब सरकार थी उन्होंने नारायण दत्त तिवारी की अनदेखी की. आज जब भाजपा ने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को उनका उचित सम्मान दिया है तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details