देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक दलों के बीच स्लीपर सेल शब्द काफी सुना जा रहा है. इसकी चर्चा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President Karan Mahara) के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने कांग्रेस के भीतर बीजेपी के स्लीपर सेल होने की बात कही थी. खास बात यह है कि अब भाजपा और कांग्रेस इसी एक शब्द को लेकर एक दूसरे की गुटबाजी को निशाना साध रहे हैं.
हरीश रावत को लिया आड़े हाथों:गौर हो कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President) करन माहरा ने कहा कि उनकी पार्टी में बीजेपी के कुछ ‘स्लीपर सेल’ शामिल हैं. उनका पूरा ध्यान कांग्रेस को हर तरीके से कमजोर करने पर है. एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी में बैठे कई लोग आपका चरित्र हनन करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ये वे लोग हैं जिन्हें भाजपा ने कांग्रेस में डाला है या वे भाजपा के सहयोगी हैं. वे निश्चित तौर पर कांग्रेस के हर उस आदमी का विरोध करेंगे, उसकी चरित्र हत्या करेंगे जो कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सीधे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) पर ही निशाना साध दिया.
पढ़ें-करन माहरा बोले- बीजेपी ने कांग्रेस में घुसाए स्लीपर सेल, चरित्र हत्या को बना रहे हथियार
बीजेपी ने साधा निशाना:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला (BJP State Spokesperson Vipin Kainthola) ने कहा कि कांग्रेस के भीतर स्लीपर सेल की कमी नहीं है. नारायण दत्त तिवारी के सत्ता में रहने से लेकर विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री रहने तक में पार्टी में मौजूद एक स्लीपर सेल ने सरकार को खूब परेशान किया. यही नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी इसी स्लीपर सेल के कारण काम नहीं कर पाए. इस तरह उन्होंने कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी को निशाना बनाते हुए पार्टी के नेता हरीश रावत समेत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भी निशाना बनाया.
पढ़ें-बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'