उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर, आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीते दिनों सोनिया गांधी राहुल, प्रियंका गांधी और खड़गे को किसी राजनीतिक यात्रा से पहले चार धाम यात्रा पर आने की सलाह दी. उनके बयान पर अब क्रांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने कहा महेंद्र भट्ट पहले अपनी सरकार के मंत्रियों को चारधाम यात्रा करा लें, उसके बाद उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चिंता करनी चाहिए.

Etv Bharat
उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर

By

Published : Aug 9, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 6:22 PM IST

उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधा. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस भले ही कितने भी यात्राएं निकाल ले, जनता उनकी यात्राओं में नहीं आने वाली है. उन्होंने सोनिया गांधी राहुल, प्रियंका गांधी और खड़गे को किसी राजनीतिक यात्रा से पहले चार धाम यात्रा पर आने की सलाह दी. वहीं, महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा महेंद्र भट्ट पर उनको कभी-कभी दया आती है, क्योंकि उनको कुछ भी सोचने समझने का समय नहीं मिलता है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा महेंद्र भट्ट यदि अपनी याददाश्त को थोड़ा पीछे ले जाएं तो उन्हें याद होगा कि केदारनाथ आपदा के दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी, तब हरीश रावत मुख्यमंत्री बने, कांग्रेस सरकार ने केदारनाथ में बेहतरीन काम किया, उन कामों पर खुद भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने अपनी मुहर लगाई. तब उन्होंने कहा हरीश रावत सरकार ने केदारनाथ में कम समय में बेहतरीन काम को अंजाम दिया. माहरा ने कहा आपदा के बाद तीर्थ यात्री और पर्यटक यहां आने से डर रहे थे, लेकिन तब राहुल गांधी ने उत्तराखंड की मदद करने का निर्णय लिया. उन्होंने केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा की, जिससे पर्यटक और श्रद्धालुओं के बीच सकारात्मक संदेश गया.

पढे़ं-संसद में राहुल गांधी के बयान पर छिड़ा सियासी 'संग्राम', सदन से सड़क तक हल्ला, सीएम धामी ने भी घेरा

उन्होंने कहा केदारनाथ आपदा के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने उत्तराखंड का रुख किया. राहुल गांधी की यात्रा से छोटे छोटे दुकानदारों को आर्थिक लाभ पहुंचने लगा. उन्होंने भट्ट के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा भाजपा के खुद के कैबिनेट मंत्री पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा में नहीं गए. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी सरकार के विभागीय मंत्री को चारधाम यात्रा पर नहीं भेज पाए, तो उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपनी सरकार के मंत्रियों को चारधाम यात्रा करा लें, उसके बाद उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चिंता करनी चाहिए.

Last Updated : Aug 9, 2023, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details