देहरादून: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख है. उत्तराखंड में राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी खराब मौसम अपना असर डाल रहा है, इस कड़ी में जहां राजनीतिक दलों के कार्यक्रम मौसम खराब होने के चलते कुछ शिथिल हुए हैं तो कुछ राजनीतिक दलों को अपने बड़े कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि मौसम खराब होने से कार्यक्रम स्थगित करने पड़े हैं, जल्द ही कार्यक्रम के आयोजन को लेकर घोषणा की जाएगा.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम की बेरुखी के चलते ना केवल शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं, बल्कि सामान्य जनजीवन भी इससे प्रभावित हो रहा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर भी इसका असर पड़ना लाजमी है. बता दें कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, लिहाजा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. उधर, प्रदेश में अचानक मौसम को लेकर अलर्ट होने के बाद राजनीतिक दलों को भी अपने कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ रहा है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने 48 घंटे के कार्यक्रमों को पूरी तरह स्थगित करने का निर्णय लिया है.
मौसम की बेरुखी राजनीतिक दलों को पड़ रही भारी, कार्यक्रम स्थगित
उत्तराखंड में राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी खराब मौसम अपना असर डाल रहा है.प्रदेश में अचानक मौसम को लेकर अलर्ट होने के बाद राजनीतिक दलों को भी अपने कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ रहा है.
पढ़ें-महाराज की 'हनक' पर हरीश रावत का वार, किसे बताया उत्तराखंड का अपराधी?
दरअसल, कांग्रेस का कुमाऊं में बड़ी रैली का कार्यक्रम था जिसे स्थगित किया गया है. यही नहीं अब राजनीतिक दलों की नजर मौसम विभाग पर है और मौसम के हिसाब से राजनीतिक दल अपने कार्यक्रम तय करेंगे. वैसे अचानक मौसम के करवट लेने के चलते बाकी दलों ने भी फील्ड के अपने कार्यक्रमों को काफी हद तक धीमा किया है. ऐसे में अब मौसम के ठीक होने के बाद ही किसी बड़े कार्यक्रम को राजनीतिक दलों द्वारा किया जाएगा. जाहिर है कि प्रदेश में राजनीतिक गर्माहट को मौसम की सर्द हवाएं और बारिश की ठंडी बूंदें ज्यादा समय तक रोक नहीं पाएंगे.