देहरादून:उत्तराखंड राज्य गठन के 22 साल पूरे हो गए (22 years of uttarakhand formation) हैं. इन 22 सालों में प्रदेश की जनता से सत्तासीन दलों ने जो वादे किये, वह कितने धरातल पर उतर पाए हैं. क्या राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बना या फिर भ्रष्टाचार की दीमक ने इन 22 सालों ने इस नवोदित प्रदेश की नींव को खोखला किया. ऐसे कितने ही सवाल हैं जो अब यक्ष प्रश्न बन गए हैं. इन 22 सालों में प्रदेश वासियों को क्या कुछ मिला देखिए खास रिपोर्ट.
देश के 27वें राज्य के रूप में 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड का गठन (State Formation day of uttarakhand) हुआ था. उत्तरप्रदेश से पृथक राज्य की मांग इसलिए भी जोर पकड़ रही थी क्योंकि, राजधानी लखनऊ में पहाड़ के लोगों की आवाज नही पहुंच पाती थी. ऐसे में पहाड़ की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती. वहीं, जब छात्र राजनीति में अलग राज्य की मांग की चिंगारी फूटी तो पूरे पहाड़ के लोग एक हो गए, राज्य आंदोलन के दौरान कई आंदोलनकारियों ने अपनी जान गंवाई.
पढ़ें-CM धामी ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, जनता के सामने रखा सरकार का विजन
आंदोलनकारी और पुलिस प्रशासन के आमने-सामने होने पर पुलिस की तानशाही भी दिखी. ऐसे में निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां भी बरसाई गई. जिसके परिणामस्वरूप श्रीयंत्र टापू , मुज्जफरनगर और मसूरी जैसे गोलीकांठ भी हुए. लेकिन यह गोलीकांड भी आंदोलनकारियों को अपने हक हकूक की लड़ाई लड़ने से रोक नहीं पाए. जिसके बाद आखिरकार राज्य का गठन हो गया.
नेक नीयत मंजिल आसान... कहते हैं कि अगर नीयत सही हो तो सफलता जरूरी मिलती है. उत्तराखंड राज्य का गठन इस नेक नीयत के साथ ही किया गया था कि अलग पर्वतीय राज्य बनने से यहां के सीमांत गांव में विकास की गंगा बहेगी. पलयान रुकेगा. स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेगी. हर गांव तक सड़क, बिजली और पानी की सुविधा पहुंचेगी. शिक्षा का स्तर सुधरेगा. रोजगार के साधन बढ़ेंगे और उत्तराखंड का विकास होगा.
राज्य गठन से बाद चुनाव दर चुनाव ये लोकलुभावन वादे यहां के जनता के हिस्से आए. प्रदेश का नाम बदला लेकिन नीयत वही रही. साल दर साल गांवों से पलायन होता गया. लोगों ने खेती किसानी छोड़ दी. गांव के गांव भूतहा हो गए. सड़क के अभाव में प्रसूता सड़क पर ही दम तोड़ती दिखीं. नौजवान युवक रोजगार की तलाश में महानगरों में धक्के खाते रहे. दुर्भाग्य की बात ये है कि जिन क्षेत्रीय दलों ने राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी थी, वह धीरे-धीरे सत्ता से दूर और अब रसातल में पहुंच गए हैं. राष्ट्रीय दलों की सरकार होने से क्षेत्रीय मुद्दे गौण होते गए और यहां भी मंदिर-मस्जिद चुनावी मुद्दे बन गये.