देहरादून: उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सत्ता और संगठन दोनों नेतृत्व में परिवर्तन कर दिया है. प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे मदन कौशिक को बीजेपी ने प्रदेश संगठन का नया मुखिया बनाया है.
मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में अटकलें लगाईं जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी होने की वजह से उनके कद को घटा दिया गया है.
मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जानकार कुछ अलग ही तर्क दे रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत के मुताबिक वर्तमान स्थिति को देखकर लगता है कि मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उनका डिमोशन कर दिया गया है. क्योंकि कैबिनेट मंत्री का एक अलग ही रुतबा होता है. अपने क्षेत्र और प्रदेश के तमाम कामों को वह आसानी से करा सकते हैं. लेकिन वह प्रदेश अध्यक्ष रहते ऐसा नहीं कर सकते हैं.