उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...चंदन राम दास के निधन पर भावुक हुए नेता-मंत्री

उत्तराखंड में सरल स्वभाव और मृदुल भाषी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले चंदन राम दास के निधन पर सभी दुखी नजर आ रहे हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी नेता और मंत्री उनके निधन पर भावुक हो रहे हैं. उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुख जताकर शोक जताया है.

Chandan Ram Dass Death in Uttarakhand
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास

By

Published : Apr 26, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 6:48 PM IST

चंदन राम दास के निधन पर भावुक हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल.

देहरादूनःयकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...ये शब्द उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हैं. अपने साथी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की अचानक मृत्यु की खबर से स्तब्ध पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दुख को व्यक्त किया है. पूर्व सीएम के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस और तमाम नेताओं ने चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया है.

बता दें कि, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बागेश्वर के दौरे पर थे. यहां दोपहर करीब 1 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी और उनको बागेश्वर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार उन्हें हृदय रोग से जुड़ी हुई बीमारी की वजह से अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों द्वारा उन्हें सीपीआर भी दिया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

चंदन राम दास की निधन की खबर के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीकी ओर से प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने अपने वरिष्ठ सहयोगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया. इसके बाद सभी नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आती रहीं. बीजेपी की ओर से मंत्री धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा की ओर से ट्वीट कर शोक व्यक्त किया गया.

ये भी पढे़ंःChandan Ramdass का राजनीतिक सफर, चार बार विधायक रहे, वर्तमान में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे

सौरभ बहुगुणा का कहना था कि वो इसलिए भी स्तब्ध हैं क्योंकि मंत्री चंदन राम दास से बीते दिन ही उनकी मुलाकात अल्मोड़ा के एक कार्यक्रम में हुई थी. वहीं, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने एक भावुक करने वाला पोस्ट किया. त्रिवेंद्र ने लिखा कि, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि चंदन राम दास उन्हें छोड़कर चले गए. चंदन राम दास का अचानक चले जाना बेहद ही कष्टप्रद है. पार्टी ने आज अपना एक कर्मठ सिपाही खो दिया है.

चंदन राम दास के निधन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन का समाचार हृदयविदारक है. ऐसे में वो दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य मिले, इसकी कामना करते हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक चंदन रामदास के साथ काम किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि उनका सरल स्वभाव और मृदुल भाषी व्यवहार से वो सबका दिल जीतते थे.

ये भी पढे़ंःचारधाम यात्रा के बीच चंदन रामदास ने 'छोड़ा' सरकार का 'साथ', अधर में परिवहन व्यवस्थाएं, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

वहीं, बीजेपी के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भी मंत्री चंदन रामदास को श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चंदन राम के निधन को जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताया है. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दुख जताते हुए लिखा है कि उनके साथ लंबे समय तक संबंध रहा. वे सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे.

गौर हो कि बागेश्वर से विधायक और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और वो पिछले चार बार से बीजेपी विधायक रहे हैं. उत्तराखंड में भाजपा के दलित नेताओं की सूची में चंदन रामदास का नाम सबसे पहले आता था.

Last Updated : Apr 26, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details