देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणाओं को लेकर कुछ खास संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की जनता को घोषणाओं की जगह काम करने की प्रतिबद्धता को जरूरी बता रहे हैं. अपने इस बयान के जरिए मुख्यमंत्री धामी एक तरफ से सरकार के कामों को बेहतर जताने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्व की सरकारों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह कह चुके हैं कि घोषणाएं उतनी ही की जाएंगी जितनी पूरी हो सकें. बातें कम काम ज्यादा के स्लोगन के साथ सीएम धामी चुनाव से पहले जनता के बीच एक माहौल बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी बैठकों में भी अधिकारियों को तमाम घोषणाओं को पूरा करने के लिए कह चुके हैं. यही नहीं विभिन्न मंत्रियों के स्तर से भी उनके विभागों में की गई घोषणाओं को पूरा किए जाने पर समीक्षा की जा रही है.