देहरादूनःउत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे की मांग पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इसे लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों में भारी नाराजगी है. यही वजह है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री आवास कूच करना पड़ रहा है. आज भी पुलिसकर्मियों के परिजनों ने 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर सीएम आवास कूच (policemen relatives marched to cm residence) किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
बता दें कि पुलिसकर्मियों के परिजन बीते कई दिनों से ग्रेड पे 4600 किए जाने की मांग कर रहे हैं. आज सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पुलिस कर्मचारियों के परिजनों ने सीएम आवास कूच किया. इससे पहले तमाम महिलाएं गांधी पार्क में एकत्रित हुईं. गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकलीं. पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में प्रदर्शनकारी महिलाओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं और ग्रेड पे का शासनादेश जारी किए जाने की मांग करने लगीं.
ये भी पढ़ेंः4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने DGP से की मुलाकात, आचार संहिता से लग सकता 'ग्रहण'