देहरादून: पुलिस लाइन में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बेहतर सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा चिन्ह दिए गए और उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के लिए खेल और प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया. बता दें कि कार्यक्रम में कोरोना काल में 'मिशन हौसला' के तहत सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैब, गरीबों को 25 हजार मकान, CM धामी ने किए ये बड़े ऐलान
शेखर चंद्र सुयाल(सीओ सिटी), अनुज कुमार(सीओ सदर), निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, निरीक्षक नदीम अतहर, निरीक्षक रविंद्र शाह, उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा, उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक दीपक सिंह पवार, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह, कॉन्स्टेबल सुधीर सैनी और कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को मिशन हौसला के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.
इस मौके पर एसएसपी ने सभी अधिकारी और कर्मचारी को सभी महान महापुरुषों का स्मरण कराते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संदेश दिया. साथ ही अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया गया.