उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड, पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जहां प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दिन पर एक जांबाज पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य किए. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऐसे पुलिस कर्मियों को संबोधित करें प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
देहरादून पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस.

By

Published : Nov 9, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 4:25 PM IST

देहरादून: राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस कर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. पिछले 20 सालों में पुलिस में हुए बदलाव और तकनीकी रूप से सक्षमता को परेड के माध्यम से दिखाया गया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने शौर्य और साहस का भी परिचय दिया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित राज्य के सभी गणमान्य राजनेता और अधिकारीगण मौजूद रहे.

राज्य स्थापना दिवस पर राजधानी में भव्य परेड.

बता दें कि, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस ने शानदार परेड का आयोजन किया. इस दौरान उत्तराखंड पुलिस की महिला और पुलिस मोटरसाइकिल विंग ने साहसिक प्रदर्शन किया. उत्तराखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड ने आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए गए राजनेता को सकुशल मुक्त कराया और अपहरणकर्ताओं द्वारा बस को भी कब्जे से छुड़वाया. उत्तराखंड पुलिस की घुड़सवार टीम ने कई साहसिक करतब दिखाए. इनमें पुलिस के डॉग स्क्वायड की टीम सबके लिए आकर्षण का केंद्र रही.

परेड की सलामी लेते मुख्यमंत्री.

कार्यक्रम के दौरान 7 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति को राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया. पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर प्रसाद बडोला, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, पुलिस कांस्टेबल विशेष श्रेणी धन राम और उपनिरीक्षक आदित्य राम को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. वहीं, उप निरीक्षक विनोद प्रसाद थपलियाल और आरक्षी कमलेश सिंह को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: CM त्रिवेंद्र ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- जीरो टॉलरेंस से भ्रष्टाचार मुक्त हुआ प्रदेश

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि 20 सालों में उत्तराखंड काफी प्रगति कर रहा है. राज्य सरकार जिस तरह काम कर रही है उससे उम्मीद है कि भविष्य में उत्तराखंड और ज्यादा सशक्त और मजबूत राज्य बनकर उभरेगा. राज्य निर्माण के लिए आंदोलन कार्यों का योगदान कभी भी नहीं भूला जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने राज्य के विकास में हमेशा अपना योगदान दिया है.

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इन 20 सालों में उत्तराखंड की प्रगति के लिए सभी सरकारों ने कोशिश की है. राज्य सरकार चाहती है कि उत्तराखंड हर उस मुकाम पर पहुंचे जिसका सपना आंदोलनकारियों और राज्य के लोगों ने देखा है, इसीलिए सरकार भी इस क्षेत्र पर कार्य कर रही है. प्रदेश में किसानों को मजबूत करने के लिए उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. प्रदेश के हर सेक्टर को विकास से जोड़ने और अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही.

Last Updated : Nov 9, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details