उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू के डंक से बेहाल 'खाकी', 23 पहुंचा आंकड़ा - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश पुलिस थाने में तैनात 23 पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें 5 उपनिरीक्षक और 18 सिपाही शामिल हैं.

dengue in rishikesh

By

Published : Sep 16, 2019, 5:45 PM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड में डेंगू कहर बरपा रहा है. इसी कड़ी में तीर्थनगरी में भी कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इतना ही नहीं डेंगू के डंक से खाकी वर्दी वाले भी अछूते नहीं हैं. अब तक पांच उपनिरीक्षकों समेत 18 सिपाही डेंगू की चपेट में आए हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश पुलिस थाने में तैनात 23 पुलिसकर्मियों को डेंगू हो चुका है. जिसमें 5 उपनिरीक्षक और 18 सिपाही शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कुछ पुलिसकर्मियों का इलाज एम्स में भी जारी है.

ये भी पढ़ेंःअब उत्तराखंड में प्लास्टिक से बनेगा डीजल, इस जगह लगाई जाएगी मशीन

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि 23 पुलिसकर्मियों को डेंगू हुआ था. जिसमें 6 पुलिसकर्मी अपना इलाज करा रहे हैं. जिसमें दो निरीक्षक और चार सिपाही शामिल हैं. बाकी लोगों ने स्वस्थ होकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details