ऋषिकेशःउत्तराखंड में डेंगू कहर बरपा रहा है. इसी कड़ी में तीर्थनगरी में भी कई लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इतना ही नहीं डेंगू के डंक से खाकी वर्दी वाले भी अछूते नहीं हैं. अब तक पांच उपनिरीक्षकों समेत 18 सिपाही डेंगू की चपेट में आए हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश पुलिस थाने में तैनात 23 पुलिसकर्मियों को डेंगू हो चुका है. जिसमें 5 उपनिरीक्षक और 18 सिपाही शामिल हैं. सभी पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कुछ पुलिसकर्मियों का इलाज एम्स में भी जारी है.