देहरादून:राजधानी में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने रात्रि गश्त अभियान चला रखा है. इसी के चलते पुलिस प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और वाहनों की सघन चेकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी चेकिंग के नाम पर लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही है. इसी को लेकर एसएसपी ने सभी नदारद पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी निरीक्षण के लिए प्रेमनगर नेशनल हाई-वे पहुंचे. इस दौरान एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी चेकिंग स्थल से नदारद होकर सड़क किनारे आराम से आग सेंकते पाए गए. पुलिस कर्मियों की लापरवाही से नाराज होकर एसएसपी ने तत्काल सब इंस्पेक्टर नितेंद्र शर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल दिलबर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल लाइन हाजिर होने का आदेश दिया.