उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GOOD NEWS: सभी प्रमोशन और नई भर्तियों की डेडलाइन तय, नवनियुक्त DGP ने उठाया कदम - देहरादून न्यूज

वर्तमान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार 30 नवंबर को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात की. उन्होंने पुलिस विभाग में लंबे समय से लंबित पड़े प्रमोशन को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है. जिसके लिए उन्होंने कार्मिक विभाग को निर्देश भी दिया है.

promotion in Uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय.

By

Published : Nov 21, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 12:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में स्थापित कार्यालयों और अनुभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस और पीएसी में लंबित चल रहे उप निरीक्षक समेत समस्त विभागियों प्रमोशन को जनवरी महीने तक पूरा करने के कार्मिक विभाग को निर्देश दिए हैं. ताकि फरवरी माह में उत्तराखंड पुलिस विभाग में नई भर्तियां की जा सके.

पढ़ें-ETV भारत पर उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी EXCLUSIVE, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कार्मिक अनुभाग के आईजी पुष्पक ज्योति व एसपी अजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सालों से लंबित चल रहे प्रमोशन कार्रवाई को हर हाल में एक जनवरी तक पूरा किया जाए. ऐसे में उम्मीद की जा रही है सालों से प्रमोशन की आस में बैठे कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा को नए साल पर प्रमोशन का बड़ा तोहफा मिलेगा.

प्रमोशन की रैंकर परीक्षा

लंबे समय से रैंकर परीक्षा न होने के चलते कांस्टेबल से दरोगा बनने वाले पुलिसकर्मी इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब आगामी जनवरी 2021 तक डेडलाइन घोषित करने के बाद पदोन्नति का राह देख रहे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details