देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में नए निजाम की ताजपोशी के बाद अब नए सिस्टम को लागू करवाया जा रहा है. इसके तहत जहां पहले ही मीडिया और आमजन को पुलिस मुख्यालय में सीधे अपनी बात रखने के लिए न पहुंचने की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, अब पुलिसकर्मियों के लिए भी अपनी समस्याएं सीधे पुलिस मुख्यालय नहीं भेजने से जुड़ा आदेश जारी हुए हैं.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश इतना ही नहीं ये भी निर्देश दिया गया कि पुलिस विभाग के अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी अपनी विभागीय समस्या के निराकरण के लिए पहले थाना, जिला फिर अपमान निरीक्षक कार्यालय में अनुरोध पत्र प्रेषित करेंगे. उसके बाद भी समाधान न होने की स्थिति में निर्धारित वर्दी में पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर समस्याओं को अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस ने जारी की इंस्पेक्टर्स वरिष्ठता सूची, सीनियरिटी में शामिल LIU और PAC
इस आदेश से पहले पुलिस मुख्यालय के स्तर पर आम लोगों के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था बनाई गई है. जबकि, अब पुलिसकर्मियों को भी सीधे तौर पर मुख्यालय समस्याओं को लेकर न पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस मामले को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित कुमार सिन्हा से ईटीवी भारत ने संपर्क किया. हालांकि, इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी.
पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर तैयार किया जा रहा नया सिस्टम: बता दें कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार के पुलिस महानिदेशक पद से रिटायर होने के बाद से ही नए फैसले लिए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में व्यवस्थाओं को लेकर भी नया सिस्टम तैयार किया गया है. ताकि, पुलिस मुख्यालय में विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही पुलिसकर्मी मुख्यालय में पहुंचे.