देहरादून:कोरोना वायरस की दस्तक अब देहरादून के थाने में भी हो गई है. निरंजनपुर मंडी में ड्यूटी के दौरान थाना पटेलनगर का सिपाही भी कोरोना की चपेट में आ गया है. पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग सिपाही के संर्पक में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहा है. साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीआईजी द्वारा पहले से जारी एसओपी के तहत थाना पटेलनगर को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा.
बता दें, पिछले दिनों लगातार 32 आढ़तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निरंजनपुर मंडी को बंद कर दिया था, लेकिन इस दौरान थाना पटेलनगर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निरंजनपुर मंडी में लगी हुई थी, मंडी में कोरोना संक्रमण के बाद पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया था और आज थाना पटेलनगर का एक सिपाही में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.