उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आकर देहरादून में प्रॉपर्टी कब्जाने वालों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस गैंगस्टर एक्ट में करेगी कार्रवाई - प्रॉपर्टी कब्जाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

बाहरी राज्यों से देहरादून आकर प्रॉपर्टी कब्जाने वालों पर अब एक्शन (Action on property grabbers) की तैयारी है. देहरादून एसएसपी ने सभा थाना प्रभारियों से 48 घंटों में ऐसे मामलों का रिकॉर्ड मांगा है. ऐसे लोगों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है.

Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar
बाहरी राज्यों से देहरादून आकर प्रॉपर्टी कब्जाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

By

Published : Sep 12, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:38 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली जैसे बाहरी राज्यों से देहरादून आकर किराए पर मकान और प्रॉपर्टी लीज पर लेकर उसे कब्जाने वालों की अब खैर नहीं. ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही गुंडा और गैंगस्टर के तहत शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ शिकायतों का ब्यौरा सभी थाना प्रभारियों से अगले 48 घंटों में मांगा है.

राजस्व की मिलीभगत से प्रॉपर्टी कब्जाने का धंधा:देहरादून एसएसपी के समक्ष भारी संख्या में ऐसी शिकायतें आ रही हैं, जिसमें बाहरी राज्यों के आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग देहरादून में आकर व्यवसाय-कारोबार के नाम किराए में प्रॉपर्टी लेकर उसे कब्जाने का षड्यंत्र धडल्ले से करने में जुटे हैं. इतना ही नहीं जब पीड़ित पक्ष इस बात की शिकायत पुलिस तक पहुंचाने का मन बनाता है तो उससे पहले ही आरोपी मिलीभगत कर सिविल कोर्ट में मैटर दायर कर देता हैं. जिससे पुलिस का हस्तक्षेप ऐसे मामलों में न हो सके. इसका परिणाम यह हो रहा कि वास्तविक प्रॉपर्टी स्वामी कोर्ट कचहरी के धक्के खाकर जमीन और मकान गंवाने के साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हैं.

बाहरी राज्यों से देहरादून आकर प्रॉपर्टी कब्जाने वालों पर पुलिस कसेगी शिकंजा

पढे़ं-धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया

षड्यंत्र के तहत प्रॉपर्टी कब्जाने वालों का बड़ा नेटवर्क: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ तौर पर माना कि सिविल मैटर की आड़ में किराए की प्रॉपर्टी को कब्जाने का ये खेल गंभीर अपराध की तर्ज पर लगातार में पांव फैलाता जा रहा है. बकायदा एक षड्यंत्र के तहत ऐसे लोगों का एक बड़ा नेटवर्क देहरादून में सक्रिय हैं. ऐसे में इस मकड़जाल को ध्वस्त कर प्रभावी रूप में अंकुश लगाना बेहद जरूरी हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे, पिरान कलियर के आसपास लगेंगे CCTV

एसएसपी दलीप सिंह के मुताबिक पटेल नगर, राजपुर, देहरादून शहर के कई बेशकीमती हिस्सों से उनके सामने आए दिन ऐसी शिकायतें आ रही हैं. जहां पुश्तैनी लोगों की पूरी की पूरी प्रॉपर्टी ही एक षड्यंत्र के तहत कब्जाई जा रही है. ऐसे लोगों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details