देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की महामारी से सावधानी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर ना निकले, इसके लिए पुलिस सड़क-सड़क पर मुस्तैदी से खड़ी है. साथ ही लॉकडाउन ढील के समय बाजारों में जरूरी खरीदारी के समय लोग कम से कम संख्या में आएं, इसका भी पुलिस और प्रशासन ख़ास ख्याल रख रही है.
इस वक्त देहरादून, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा व हरिद्वार सहित पांच जिलों में मजदूर, असहाय व जरुरतमंदों को खाने का सामान वितरण करने के लिए पुलिस टीम लगातार काम रही है. जल्द ही अन्य जिलों भी पुलिस जल्द ही ये सेवा शुरू करने जा रही है. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन में इन पांच जिलों में सूचना आने पर लोगों के घरों में भी खाद्य सामग्री की डिलीवरी कर रही है.
अन्य शेष 8 जनपदों में होम डिलीवरी वाली सुविधा नहीं हैं, लेकिन इसके लिए भी पुलिस विभाग हेल्पलाइन टीमों द्वारा आवश्यकतानुसार रोजमर्रा के लिए रसद व खाद्य सामग्री को पहुंचाने की व्यवस्था को बनाने जा रही है. दरअसल, कोविड-19 जैसे जानलेवा संक्रमण के खतरे से लोग बचे रहे, इसको लेकर पुलिस युद्ध स्तर पर हर तरफ से लोगों को राहत देने में जुटी है.