देहरादून:बीते 7 जून को देहरादून रेलवे के खंडहर में मिली महिला की जली हुई लाश मामले में अब पुलिस को हत्या की ओर शक पैदा हो रहा है. हालांकि, अभीतक न तो इस मामले में महिला की शिनाख्त हो पाई है और ना ही मौत के सही कारणों का पता चल पाया है. पुलिस को जांच में घटनास्थल से एक सिंदूर की डिबिया और स्वेटर जैसे सुबूत बरामद हुए हैं. जो मौत का रहस्य सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
सिंदूर की डिबिया खोलेगी महिला की मौत का राज: दरअसल, घटनास्थल पर महिला की लाश के पास से जो सिंदूर की डिबिया बरामद हुई है, वह केवल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ही विक्रय होती है. हालांकि, हरिद्वार में इसकी मैन्युफैक्चरिंग होती है, जो केवल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ही सप्लाई होती है. ऐसे में पुलिस इस बता पर भी फोकस कर रही है कि महिला बदरीनाथ या केदारनाथ दर्शन के लिए यहां पहुंची हो, क्योंकि घटनास्थल से एक स्वेटर भी बरामद हुआ है. जो इस बात की तस्दीक करते हैं. क्योंकि देहरादून में मौसम गर्म है और यहां स्वेटर के इस्तेमाल होने का सवाल नहीं है. लिहाजा, सिंदूर की डिबिया और स्वेटर के आधार पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पंजीकरण होने वाले महिलाओं की डिटेल भी अब पुलिस टीम खंगाल रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मौत का राज सिंदूर की डिबिया खोल सकती है.
पढ़ें-बजट सत्रः उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2022 पास
क्या था मामला: बीते 7 जून 2022 को देहरादून रेलवे स्टेशन के खंडहर में एक महिला का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ था. यही कारण रहा कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक के हाथ में विमला नाम लिखा था और बाकी शरीर का हिस्सा पूरी तरह से झुलसा हुआ था. शव की स्थिति बेहद खराब होने के चलते पोस्टमार्टम करा दिया गया लेकिन शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. ऐसे में अब पुलिस को महिला को मौत के घाट उतार जलाने का शक हो रहा है. यही कारण है कि घटनास्थल से मिले कुछ अहम सुबूतों के आधार पर अब महिला की पहचान कर मौत का रहस्य सुलझाने में पुलिस जुटी है.
हत्या में किसी अपने का शक: देहरादून एसएसपी डीआईजी जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या किसी अपने ही पहचान वाले ने करने के बाद शव को बुरी तरह जलाकर क्षत-विक्षत कर दिया हो. ताकि महिला की पहचान न हो सके. लेकिन जिस तरह से घटनास्थल पर बदरीनाथ और केदारनाथ में विक्रय होने वाली सिंदूर की डिबिया और लाल रंग का स्वेटर बरामद हुआ है, उसे पुलिस एक अहम कड़ी मानकर जांच पड़ताल में जुटी है. उम्मीद है कि जल्द ही महिला की अगर पहचान हो जाती है तो मौत का वास्तविक कारण भी सामने आ जाएगा.