देहरादून:सर्राफा लूटकांड मामले में धरपकड़ के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में डेरा डालने वाली पुलिस टीम अपराधियों की दहलीज तक पहुंच चुकी है. ऐसे में लूटकांड में शामिल बदमाशों को अपने गिरफ्त में लेकर पुलिस की टीमें कभी भी देहरादून पहुंच सकती हैं. जिसके बाद दून पुलिस मामले का कभी भी खुलासा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक सर्राफा व्यापारी को गोली मार कर लाखों की लूट की घटना को अंजाम देने बदमाशों को मुखबिर का साथ मिलने की जानकारी आ रही हैं. हालांकि इस विषय में अभी आधिकारिक रूप पुष्टि होना बाकी हैं.
बता दें कि इस लूटकांड को हल करने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाले. तमाम लोगों से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग लगाने के लिए आठ अलग-अलग टीमें दिल्ली और पश्चिमी यूपी भेजीं. गौरतलब है कि थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत ब्लेसिंग फार्म हाउस के बाहर सर्राफा व्यापारी को 22 सितंबर 2020 की रात के तकरीबन आठ बजे हथियार बंद बदमाशों ने गोली मारकर लाखों की ज्वैलरी बैग की लूट घटना को अंजाम दिया था.
सर्राफा लूटकांड: लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ ! खुलासा जल्द - Patel Nagar police
राजधानी देहरादून में बीते दिनों सर्राफा व्यापारी लूटकांड में पुलिस की टीमें कभी भी बदमाशों को लेकर देहरादून पहुंच सकती हैं. जिसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
बदमाशों तक पहुंच चुकी है पुलिस टीम
घटना के बाद से पुलिस आस-पास लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है. वहीं, पुलिस सर्राफा व्यापारी की तीनों दुकानों के कर्मचारियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा चुकी है. ऐसे में बदमाशों के अहम सुराग व पहचान होने के बाद पिछले पांच दिनों से आठ टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में डेरा डाल कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हैं.