देहरादून:शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब नए प्लान पर काम कर रही है. स्कूलों और कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं, इस दौरान लोग घर पर ताला लगाकर बाहर जा रहे हैं. ऐसे में चोरी की आशंका बनी रहती है. इसी को देखते हुए दून पुलिस ने जनता से नजदीकी थाने या चौकी में अपने जाने की सूचना देने की अपील की है. ताकि, उनके बंद पड़े घरों की सुरक्षा की जा सके.
पिछले कुछ समय में शहर के राजपुर, रायपुर और प्रेम नगर क्षेत्र में बंद घरों के ताले तोड़कर चोरियां हो चुकी हैं. ऐसे में अब पुलिस ने बंद घरों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाया है. दून पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शहर से बाहर परिवार सहित जाने पर इसकी सूचना संबंधित चौकी और थाने में जरूर दें. जिससे उनके घरों की समय-समय पर निगरानी की जा सके. वहीं सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्ध लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं.