देहरादून:कोरोना काल में जेल से पैरोल पर बाहर आने वाले कई कैदियों की आपराधिक गतिविधि में सक्रियता सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस पैरोल पर बाहर आने वाले अपराधियों की विशेष निगरानी कर रही है. देहरादून के सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को जेल से पैरोल पर रिहा होने वाले अपराधियों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्थानीय थाना स्तर पर इन सभी कैदियों को चिन्हित कर उनकी दिनचर्या से लेकर सभी तरह की गतिविधियों पर विशेष टीमें निगरानी और कार्रवाई के लिए लगाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, जेल में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बारी-बारी पैरोल पर कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा करने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बाहर आ रहे आरोपियों द्वारा कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम किया जा रहा है. इसी को देखते हुए देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जेल से पैरोल पर बाहर आने वाले सभी कैदियों की कड़ी निगरानी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.