ऋषिकेश: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इस दौरान सड़कों पर ब्रेफिक होकर घूमने वालों की अब खैर नहीं. ऋषिकेश पुलिस ड्रोन के जरिए ऐसे लोगों पर नजर रखेगी और उन पर कार्रवाई करेगी.
डीआइजी देहरादून ने अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने के लिए सीमाओं को सील कर आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. कोतवाली ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक द्वारा ड्रोन कैमरे से अलग-अलग क्षेत्रों में नजर रखी गई. पुलिस अब ड्रोन कैमरे से बिना वजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर नजर रखेगी और उनपर कार्रवाई करेगी.