देहरादून: महंगी बाइक से स्टंट करने का शौक यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की जान पर भारी पड़ गया.बीते दिन देहरादून के इस यूट्यूबर की यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि खौफनाक स्टंट बाइकिंग, रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान छेड़कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करेगी.यातायात पुलिस का मानना है कि यह सब कुछ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया जाता है.
स्टंट और रैश ड्राइविंग की तो जाना पड़ेगा जेल, पुलिस चलाने जा रही अभियान - यूट्यूबर अगस्त्य चौहान
यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की हादसे में मौत के बाद पुलिस स्टंट और रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान छेड़कर कार्रवाई करने जा रही है. पुलिस का कहना है कि यूट्यूबरों पर चालान की कार्रवाई ना करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही यूट्यूबरों का सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद किया जाएगा.
गौर हो कि देहरादून ट्रैफिक पुलिस पहले चालान की कार्रवाई कर ऐसे बाइक सवारों को छोड़ देती थी, लेकिन अब पुलिस छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है. पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. वहीं पुलिस का कहना कि खौफनाक स्टंट बाइकिंग, रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों का पर चालान की कार्रवाई ना करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही यूट्यूबरों का सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड: कालाढूंगी हादसे में चंद सेकंड में रुक गई युवक की सांसें, खौफनाक वीडियो आया सामने
बता दें कि यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा साल के शुरुआत में ऐसे ब्लॉगरों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की थी, यहां तक की कुछ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. शहर क्षेत्र के अंतर्गत जो यूट्यूबर रैश ड्राइविंग कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन पर तेजी से कार्रवाई की जाएगा. यातायात पुलिस का मानना है कि यह सब कुछ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया जाता है. जिस पर नकेल कसी जाएगी.