उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉडी वार्न कैमरा लगाकर ड्यूटी करती नजर आएगी पुलिस, आसानी से कैद होगी हर गतिविधि - Tapovan Police chowki

वाहनों की चेकिंग के दौरान पारदर्शिता लाने के लिए टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनपद में 28 बॉडी वार्न कैमरे वितरित किए हैं. अब मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन और कैलाश गेट चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस अब आपको बॉडी वार्न कैमरा लगाकर ड्यूटी करते हुई दिखाई देगी.

tehri
बॉडी वार्न कैमरा

By

Published : Apr 10, 2022, 10:26 AM IST

ऋषिकेश/टिहरी:जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन और कैलाश गेट चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस अब आपको बॉडी वार्न कैमरा लगाकर ड्यूटी करते हुई दिखाई देगी. पुलिस और पब्लिक के बीच चेकिंग की पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए एसएसपी ने यह अहम कदम उठाया है. पूरे जनपद में 28 बॉडी वार्न कैमरे वितरित कर थाना और चौकी प्रभारियों को कैमरे चलाने का प्रशिक्षण भी दे दिया गया है.

टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर के मुताबिक मुनीकीरेती थाना क्षेत्र में लाखों पर्यटकों की आमद पूरे साल बनी रहती है. चारधाम यात्रा भी कुछ दिन बाद शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु मुनीकीरेती थाना क्षेत्र से होकर यात्रा मार्ग पर जाएंगे. ऐसे में पुलिस और पब्लिक के बीच चेकिंग की पारदर्शिता बनी रहे. इसके लिए बॉडी वार्न कैमरे पुलिसकर्मियों को लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

कैमरे चलाने का प्रशिक्षण भी चंबा में वायरलेस प्रभारी मनीष ममगाई ने थाना और चौकी प्रभारियों को दे दिया गया है. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि टिहरी के पर्यटक स्थल बी पुरम, कोटी कॉलोनी, मुनीकीरेती के तपोवन और कैलाश गेट पुलिस चौकी को बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध करा दिए गए हैं, जबकि पूरे जनपद में 28 कैमरे पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं. धीरे-धीरे इन कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कई बार चेकिंग के दौरान होता है विवाद: चेकिंग के दौरान कई बार पर्यटक और स्थानीय लोगों के बीच आपसी विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में किसी भी प्रकार की वीडियो नहीं होने की वजह से पुलिस के उच्चाधिकारियों को जांच में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब पुलिसकर्मी के सीने पर बॉडी वार्न कैमरे लगे होने से चेकिंग के दौरान पुलिस और सामने खड़े व्यक्ति का वीडियो और आवाज कैमरे में रिकॉर्ड होगी.
पढ़ें- शिक्षा महकमे में 6 महीने में कैसे दूर होगी बदहाली, तस्वीर बदलने की कवायद तेज

पुलिस के सामने घटित हो रही घटना भी कैमरे में कैद होगी, जिससे पुलिस की चेकिंग में पारदर्शिता आएगी. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि खास बात यह है कि बॉडी वार्न कैमरे की रिकॉर्डिंग को पुलिसकर्मी डिलीट नहीं कर सकेगा. इसका डाटा पूरी तरीके से सेफ रहेगा और इसकी मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर की जाएगी.

कैसे काम करता है बॉडी वार्न कैमरा: बॉडी वॉर्न कैमरा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कंधे या सीने के पास लगाकर रखते हैं. इसमें खुद की आवाज के साथ सामने घटित होने वाले घटनाक्रम की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग होती है. बड़ी बात यह है कि इस कैमरे का डाटा जल्दी से डिलीट नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details