ऋषिकेश/टिहरी:जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन और कैलाश गेट चौकी पर चेकिंग के दौरान पुलिस अब आपको बॉडी वार्न कैमरा लगाकर ड्यूटी करते हुई दिखाई देगी. पुलिस और पब्लिक के बीच चेकिंग की पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए एसएसपी ने यह अहम कदम उठाया है. पूरे जनपद में 28 बॉडी वार्न कैमरे वितरित कर थाना और चौकी प्रभारियों को कैमरे चलाने का प्रशिक्षण भी दे दिया गया है.
टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर के मुताबिक मुनीकीरेती थाना क्षेत्र में लाखों पर्यटकों की आमद पूरे साल बनी रहती है. चारधाम यात्रा भी कुछ दिन बाद शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु मुनीकीरेती थाना क्षेत्र से होकर यात्रा मार्ग पर जाएंगे. ऐसे में पुलिस और पब्लिक के बीच चेकिंग की पारदर्शिता बनी रहे. इसके लिए बॉडी वार्न कैमरे पुलिसकर्मियों को लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
कैमरे चलाने का प्रशिक्षण भी चंबा में वायरलेस प्रभारी मनीष ममगाई ने थाना और चौकी प्रभारियों को दे दिया गया है. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि टिहरी के पर्यटक स्थल बी पुरम, कोटी कॉलोनी, मुनीकीरेती के तपोवन और कैलाश गेट पुलिस चौकी को बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध करा दिए गए हैं, जबकि पूरे जनपद में 28 कैमरे पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं. धीरे-धीरे इन कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.