देहरादून:22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक देहरादून में तीन दिवसीय उत्तराखंड पुलिस वीक चलेगा. पुलिस वीक की थीम 'उत्तराखंड पुलिस मंथन चुनौती एवं समाधान' रखी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस वीक की शुरुआत करेंगे. इस बार का पुलिस वीक इस वजह से विशेष रहेगा कि जवानों और आम पब्लिक से भी बात होगी.
इस बार पुलिस वीक कार्यक्रम में दो स्पेशल सेशन भी रखे गए हैं. एक सेशन में पुलिस के अधिकारियों के अलावा जवानों के साथ भी मंथन होगा. दूसरा सेशन पब्लिक के लिए रखा गया है. दूसरे सेशन में पब्लिक के सुझाव शामिल किए जाएंगे. पब्लिक की पुलिस से क्या अपेक्षा है. किस तरह की पुलिस पब्लिक के लिए होनी चाहिए. इन बातों पर मंथन होगा. इस आयोजन में प्रदेश भर के पुलिस कप्तान और आईपीएस अफसर शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में ITBP रही चैंपियन, महिलाओं का खिताब BSF को